अब 7 साल तक निश्चिंत ड्राइविंग: किआ इंडिया ने बढ़ाई एक्सटेंडेड वारंटी, पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा
भारत में गाड़ियों की दुनिया में ग्राहकों को एक बड़ी सौगात मिली है। Kia India ने अपनी एक्सटेंडेड वारंटी योजना को बढ़ाकर अब 7 साल तक कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह सुविधा न सिर्फ नए ग्राहकों के लिए बल्कि पहले से गाड़ी खरीद चुके लोगों के लिए भी लागू होगी।
इस नई वारंटी स्कीम के तहत ग्राहक अपनी गाड़ी को लंबे समय तक कंपनी की प्रोटेक्शन शील्ड में रख सकेंगे। जो ग्राहक पहले से 5 साल की वारंटी में हैं, वे अब सिर्फ ₹32,170 (टैक्स अतिरिक्त) देकर इसे 7 साल तक बढ़ा सकते हैं। वहीं नए ग्राहकों के लिए 7 साल की वारंटी ₹47,249 (टैक्स अतिरिक्त) से शुरू होगी।
यह ऑफर Kia India के सभी प्रमुख मॉडल्स—Kia Seltos, Kia Sonet, Kia Carens और Kia Syros—पर लागू होगा। कंपनी का कहना है कि इससे ग्राहक भरोसे के साथ लंबी दूरी की ड्राइविंग कर पाएंगे और मेंटेनेंस की टेंशन काफी हद तक कम होगी।
किआ इंडिया के सेल्स हेड अतुल सूद ने कहा कि “7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी हमारी गाड़ियों की क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी पर हमारे भरोसे को दर्शाती है। हमारा उद्देश्य ग्राहकों को बिना झंझट का अनुभव देना है।”
इस कदम से कंपनी को मार्केट में एक मजबूत पोजिशन मिलने की उम्मीद है और ग्राहकों को भी लंबी अवधि की मेंटेनेंस लागत से राहत मिलेगी।
विशेष: 7 साल की वारंटी होने से कार का रीसेल वैल्यू भी बढ़ेगा और लंबी अवधि में ग्राहकों को मन की शांति मिलेगी।



Post Comment