भारत में टिक-टॉक की वापसी की चर्चाएँ तेज: जॉब पोस्टिंग और वेबसाइट से उठे सवाल, सरकार के रुख पर टिकी निगाहें
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित सवाल यही है कि क्या टिक-टॉक भारत में वापसी करने वाला है? 2020 में भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से 200 से अधिक चीनी ऐप्स के साथ टिक-टॉक पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। उस समय सरकार ने कहा था कि ये एप्स भारत की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
लेकिन अब हालात ऐसे बन रहे हैं कि इस एप की वापसी की अटकलें और भी तेज हो गई हैं। दरअसल, टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस ने हाल ही में गुरुग्राम स्थित अपने कार्यालय के लिए लिंक्डइन पर दो जॉब पोस्टिंग निकाली हैं। इनमें से एक पद बंगाली भाषा के कंटेंट मॉडरेटर का है, जिसका काम प्लेटफॉर्म पर आने वाले वीडियो और कंटेंट की जांच करना होगा। वहीं दूसरा पद है वेलबीइंग पार्टनरशिप और ऑपरेशन लीड का, जो यूज़र्स की सुरक्षा और प्लेटफॉर्म के संचालन से जुड़ा होगा।
इसके अलावा टिक-टॉक की आधिकारिक वेबसाइट भी भारत में आंशिक रूप से सक्रिय हो गई है। लोग इसे अब फिर से एक्सेस कर पा रहे हैं। इन घटनाओं ने ही इस चर्चा को जन्म दिया है कि कंपनी धीरे-धीरे भारत में अपने कदम वापस जमाने की तैयारी कर रही है।
सरकार का रुख
भले ही कंपनी की तरफ से गतिविधियाँ तेज हो रही हों, लेकिन भारत सरकार का अंतिम फैसला सबसे अहम होगा। 2020 में लगे प्रतिबंध के बाद सरकार ने साफ कहा था कि कोई भी विदेशी एप तभी वापस आ सकता है जब वह भारत के डेटा सुरक्षा कानूनों और नीतियों का पालन करेगा। यानी अगर टिक-टॉक अपनी पॉलिसी और सर्वर लोकेशन को भारत-केंद्रित करता है और सरकार को भरोसा दिलाता है कि यूज़र्स का डेटा सुरक्षित रहेगा, तभी उसकी वापसी संभव होगी।
एक्सपर्ट्स की राय
सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स का मानना है कि टिक-टॉक की वापसी से भारतीय क्रिएटर्स को फिर से बड़ा प्लेटफॉर्म मिल सकता है। भारत में इसके करोड़ों यूज़र्स थे और हजारों क्रिएटर्स ने इसी प्लेटफॉर्म पर पहचान बनाई थी। हालांकि, कुछ विशेषज्ञ यह भी कहते हैं कि टिक-टॉक की वापसी आसान नहीं होगी क्योंकि अब भारतीय बाजार में Instagram Reels, YouTube Shorts और Moj जैसे मजबूत विकल्प मौजूद हैं।
यूज़र्स की प्रतिक्रिया
टिक-टॉक की संभावित वापसी की खबर सुनकर यूज़र्स के बीच मिला-जुला माहौल देखने को मिल रहा है। कई लोग उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें फिर से अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच मिलेगा, जबकि कुछ लोग चिंतित हैं कि यह एप पहले की तरह सुरक्षा के लिहाज़ से खतरा साबित न हो।



Post Comment