किया की गाड़ियों पर बंपर ऑफर: इस दिवाली 1.6 लाख रुपए तक की मिलेगी छूट, कीमतें और कम हुईं
त्योहारों का सीजन आते ही ऑटो कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े ऑफर देने शुरू कर दिए हैं। Kia ने इस अक्टूबर में अपनी कई पॉपुलर कारों पर भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है। कंपनी कुछ मॉडलों पर ₹1.6 लाख तक का ऑफर दे रही है। साथ ही हाल में जीएसटी दरों में बदलाव के चलते बेस प्राइस में भी कमी आई है, जिससे कुल फायदा और बढ़ गया है।
कंपनी के मुताबिक ये ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए हैं और डीलरशिप व लोकेशन के हिसाब से डिस्काउंट की राशि अलग-अलग हो सकती है। ऑफर स्टॉक उपलब्धता पर निर्भर करेगा।
मॉडल-वाइज डिस्काउंट की झलक:
मॉडल अधिकतम छूट
Kia Syros ₹1.6 लाख तक
Kia Seltos ₹1.47 लाख तक
Kia Carens / Kia Carens Clavis ₹1.42 लाख तक
Kia Sonet ₹1.03 लाख तक
कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह डिस्काउंट फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए दिया जा रहा है। जो ग्राहक दिवाली पर नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह एक अच्छा मौका है।
ऑफर केवल अक्टूबर 2025 तक मान्य हैं, इसके बाद ये बदल सकते हैं या खत्म हो सकते हैं।



Post Comment