जियो ने किफायती डेटा प्लान किया बंद: अब 1GB डेली प्लान 299 रुपए से शुरू, ग्राहकों पर बढ़ेगा बोझ

भारत में मोबाइल डेटा के सबसे बड़े प्रदाता रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध सबसे सस्ते 1GB डेली डेटा प्लान को बंद कर दिया है। पहले कंपनी 249 रुपए में 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान देती थी, जिसमें प्रतिदिन 1GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती थी। यह प्लान कम डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय था।

For latest updates, join our official groups:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन अब कंपनी ने इस ऑफर को खत्म कर दिया है और न्यूनतम कीमत 299 रुपए से शुरू होने वाले प्लान को ही विकल्प के रूप में रखा है। यानी जो उपभोक्ता पहले 249 रुपए में रिचार्ज कर पा रहे थे, उन्हें अब कम से कम 50 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।

जियो की इस नई रणनीति से मोबाइल डेटा बाजार में बड़ा असर देखने को मिल सकता है। खासकर वे ग्राहक जो सीमित डेटा का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अब अनावश्यक रूप से ज्यादा खर्च करना होगा। वहीं, यह बदलाव ग्रामीण और छोटे कस्बों में रहने वाले ग्राहकों पर भी असर डालेगा, क्योंकि वहां आय सीमित होती है और लोग छोटे रिचार्ज पैक को ही प्राथमिकता देते हैं।

यह भी गौर करने वाली बात है कि भारत में इंटरनेट डेटा की खपत दुनिया में सबसे ज्यादा है। हर महीने करोड़ों जीबी डेटा इस्तेमाल किया जाता है और जियो का इसमें सबसे बड़ा योगदान है। कंपनी समय-समय पर अपने प्लान्स को रिवाइज करती रहती है ताकि बाजार में संतुलन बना रहे। लेकिन इस बार का बदलाव ग्राहकों को उतना पसंद नहीं आ रहा।

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में टेलीकॉम कंपनियों की लागत और बढ़ेगी। 5G सेवाओं के विस्तार, स्पेक्ट्रम फीस और इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहे खर्च के चलते कंपनियां छोटे और किफायती पैक बंद कर रही हैं। जियो का यह फैसला भी उसी दिशा की ओर इशारा करता है।

ग्राहकों के लिए अब यह चुनौती है कि वे अपने इंटरनेट इस्तेमाल को लेकर और अधिक सचेत रहें। जो लोग ज्यादा डेटा का उपयोग करते हैं, उनके लिए बड़े पैक बेहतर रहेंगे। लेकिन जो लोग केवल सोशल मीडिया या व्हाट्सऐप तक सीमित रहते हैं, उन्हें यह बढ़ी हुई कीमत भारी लग सकती है।

Post Comment

You May Have Missed