Hyundai ने बनाया बड़ा प्लान: 2027 में भारत में लॉन्च होगा Genesis ब्रांड, Luxury कार मार्केट में मर्सिडीज-BMW को टक्कर देने की तैयारी

For latest updates, join our official groups:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत का लग्जरी कार मार्केट अब और भी रोमांचक होने वाला है। ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai Motor India ने एलान किया है कि वह साल 2027 में अपने लग्जरी ब्रांड Genesis को भारत में लॉन्च करेगी। इस लॉन्च के जरिए कंपनी जर्मन ब्रांड्स को सीधी टक्कर देने की तैयारी में है।

जानकारी के मुताबिक, कंपनी शुरुआत में भारत में Genesis की एसयूवी लॉन्च करेगी क्योंकि भारतीय मार्केट में इस सेगमेंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसके बाद धीरे-धीरे सेडान और इलेक्ट्रिक मॉडल भी लाने की योजना है। खास बात यह है कि कंपनी इन गाड़ियों को भारत में ही असेंबल करने की योजना बना रही है, जिससे कीमतें भी प्रतिस्पर्धी रह सकें।

Genesis के पोर्टफोलियो में इस समय दुनियाभर में 11 से ज्यादा लग्जरी मॉडल्स हैं जिनमें G70, G80, G90, GV60, GV70 और GV80 जैसे पॉपुलर नाम शामिल हैं। Hyundai इन्हें भारतीय ग्राहकों के लिए प्रीमियम फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ पेश करेगी।

ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि Hyundai इस ब्रांड को अलग पहचान देने के लिए स्पेशल शोरूम और सर्विस नेटवर्क भी तैयार कर सकती है। कंपनी का लक्ष्य भारत के लग्जरी सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाना है।

Post Comment

You May Have Missed