Airtel और Google का बड़ा ऐलान विशाखापट्टनम में बनेगा देश का पहला AI हब, 15 अरब डॉलर का निवेश

For latest updates, join our official groups:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में डिजिटल क्रांति को और रफ्तार देने के लिए Bharti Airtel और Google ने हाथ मिला लिया है। दोनों कंपनियां मिलकर देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब बनाने जा रही हैं। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से होगी।

इस प्रोजेक्ट में करीब 15 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए) का निवेश अगले पांच सालों में किया जाएगा। इसके तहत हाई-स्पीड फाइबर नेटवर्क, अंडरसी केबल स्टेशन और एडवांस डाटा सेंटर तैयार किए जाएंगे। इससे भारत में AI और टेक्नोलॉजी सेक्टर को नई उड़ान मिलेगी।

कंपनियों का कहना है कि यह हब भारत को वैश्विक AI पावरहाउस बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। यह Google का भारत में पहला और अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा AI हब होगा।

“भारत में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना हमारा साझा लक्ष्य है। यह हब देश को नई टेक्नोलॉजी की दिशा में अग्रसर करेगा।” — कंपनी प्रतिनिधि

विशेषज्ञों के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट आने वाले समय में हेल्थ, एजुकेशन, मैन्युफैक्चरिंग और गवर्नेंस सेक्टर में बड़ा बदलाव लाएगा।

मुख्य बातें एक नज़र में:

विशाखापट्टनम में बनेगा देश का पहला AI हब

15 अरब डॉलर का निवेश 2026–2030 तक

हाई-स्पीड नेटवर्क और डेटा सेंटर का निर्माण

भारत को ग्लोबल AI पावरहाउस बनाने की दिशा में बड़ा कदम

Digital India की दिशा में ये साझेदारी एक ऐतिहासिक मील का पत्थर मानी जा रही है।

Previous post

TVS की अब तक की सबसे एडवांस बाइक: Apache RTX 300 में मिलेगा पावर, टेक्नोलॉजी और स्टाइल का तगड़ा कॉम्बो

Next post

वनप्लस का ‘फ्लैगशिप किलर’ हुआ सस्ता-भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा 5G फोन, धमाकेदार बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस

Post Comment

You May Have Missed